इटावा औरैया, जनवरी 30 -- इटावा, संवाददाता। अपनी सगी सास का एटीएम कार्ड चुराकर साढ़े चार लाख रुपये पार करने की आरोपी बहू अपनी सास के हादसे में घायल होने पर ससुराल यहां शहर के नखासा में आयी थी। वह तीन दिनों तक सास की सेवा करने का नाटक करती रही और दो दिन बाद फिर से आने को कहकर चली गयी थी। जाते जाते सास को सांत्वना दे गयी। सास ने भी नातिन और बहू को दुलारकर भेजा। लेकिन उनको क्या पता था कि बहू उनको एटीएम चोरी करके ले गयी। इसी जानकारी ढ़ाई महीने बाद ठीक होने पर जब वह बैंक गयीं और खाता खाली मिला। नखासा में रहने वाली रिटायर शिक्षिका मीरा रानी भाष्कर ने अपनी बहू रजनी और नाबालिग नातिन के खिलाफ 14 जनवरी को एटीएम कार्ड चोरी करके साढ़े चार लाख निकालने का आरोप लगाया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था और 27 जनवरी को बहू को जेल और किशोरी को बाल सुधार गृह...