शाहजहांपुर, मई 26 -- बंडा। दस मई को ट्रैक्टर ट्राली व चौपहिया वाहन की टक्कर में घायल 55 वर्षीय व्यक्ति की लखनऊ में ईलाज के दौरान मौत हो गयी थी। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जिला खीरी के थाना मोहममदी के गांव सैजनिया निवासी रोहित कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 10 मई को उसके पिता वेदपाल उम्र लगभग 55 वर्ष गांव के सुआ लाल के साथ चौपहिया वाहन से लालपुर आजादपुर से बंडा वापस आ रहे थे। जैसे ही वह खुटार बंडा मार्ग पर अकील की ठेकी के सामने पहुंचे उसी समय सामने से आ रहे तीव्र गति ट्रैक्टर जिसके पीछे रिपर व दो ट्राली लगी थी। विपरीत दिशा से आकर गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। गाड़ी में बैठे वेदपाल गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी बंडा ले जाया गया। जहां से उन...