रामपुर, नवम्बर 14 -- एक महीने पहले रोड़ पर मोटर साइकिल की टक्कर से घायल दीन दयाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। दो अक्टूबर को मजदूरी से लौटते समय मोटर साईकिल ने टक्कर मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल हुआ था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पटवाई थाना के गांव रजौंडा का मंझरा निवासी दीन दयाल पुत्र राजा राम की दो अक्टूवर समय करीब आठ बजे साइकिल से काम से वापस घर लौट रहे थे। वहीं पटवाई-मिलक रोड़ पर मोटर साईकिल ने टक्कर मार दी थी, जिसमें वह गम्भीर घायल हो गया था। उसका इलाज मेरठ के अस्पताल में चल रहा था, वही चार अक्टूबर को इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने मोटर साईकिल चालक पर केस दर्ज कराया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...