भागलपुर, जून 27 -- थाना क्षेत्र के मिरहट्टी में मारपीट कर एक वृद्ध को घायल किए जाने के मामले में घायल वृद्ध ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। घायल वृद्ध रामरुप मंडल (71) ने कहा है कि अपने झोपड़ी में बैठे थे। एक लड़की मेरे आम के वृक्ष से आम तोड़ने लगी। मना करने पर गाली-गलौज करने लगी। इसी दौरान नामजद आरोपी आकर मुझे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए। पत्नी सुलोचना देवी आई तो उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद डॉक्टरों ने मायागंज रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...