गोरखपुर, जून 3 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। धर्मशाला उपकेंद्र के सुमेर सागर में पोल से गिरे कर्मचारी संजय को नाबालिग बेटा इलाज के लिए मेरठ लेकर चला गया है। शहर के निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई है। कार्यदाई संस्था के ठेकेदार ने मेरठ में इलाज होने की बात कही है। रीवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत कार्यदायी संस्था मेसर्स लेजर पॉवर धर्मशाला क्षेत्र में जर्जर तार और पोल बदलने का काम कर रही है। संस्था ने पेटी कांट्रैक्ट के तौर पर शहर के एक ठेकेदार को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी है। ठेकेदार अमरोहा निवासी संजय (38) से तार बदलवाने में जुटा था। बताया जा रहा है कि उसने धर्मशाला उपकेंद्र के निविदा लाइनमैन रामसुंदर मौर्य से विजय चौक फीडर का शटडाउन लिया। इसके बाद सुबह 11:15 बजे पोल पर चढ़ा। लेकिन, इस बीच जैसे ही उसने ए...