सासाराम, जुलाई 28 -- डेहरी। डेहरी आरपीएफ क्षेत्र के अनुग्रह नारायण स्टेशन पर घायल अवस्था में पड़ी युवती को आरपीएफ ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करायी। आरपीएफ इंस्पेक्टर राम विलास राम ने बताया कि अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन से सूचना मिली थी कि 18 वर्षीय युवती अप ट्रैक के बगल में अचेतावस्था में पड़ी है। उपनिरीक्षक शिवराज साह के साथ प्रधान आरक्षी रामाशंकर सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल लड़की को पीएचसी जम्होर लेकर गए। बाद में उसे सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...