प्रयागराज, नवम्बर 5 -- एसआरएन अस्पताल परिसर में बुधवार को एक घायल युवक तड़पता रहा। सैदाबाद निवासी 19 वर्षीय देशराज के दाएं पैर में गहरा जख्म है। देशराज ने बताया कि 10 दिन पहले उसे किसी ने मारपीट पर अस्पताल के पास छोड़ गया था। चलने में असमर्थ युवक इलाज के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। उसके पैर में एक पट्टी बंधी थी, लेकिन वह खुल गयी है। उसके पैर में सड़न बढ़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...