फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। राधा नगर में एक नमकीन की फैक्टरी में गिरने से घायल 22 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने कंपनी के मालिक और उसके भाई के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कराया है। गांव सुखराम नगला सादाबाद जिला हाथरस यूपी निवासी भोला ठाकुर का कहना है कि उसका भाई रोहित व भोला राधा नगर में आशीष मंगला की नमकीन की फैक्टरी में काम कर रहे हैं। 12 नवंबर को सुबह 10:30 बजे उसका भाई रोहित काम करते समय सीढ़ी से गिर गया। आरोप है कि कंपनी मालिक व उसके भाई ने उसके भाई का इलाज नहीं कराया। पुलिस ने भोला ठाकुर के बयान पर कंपनी मालिक आशीष मंगला उसके भाई नीशु मंगला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...