देवघर, जुलाई 21 -- देवघर। नगर थाना के झौंसागढ़ी बिलैयामाय गली में हुए गोली कांड मामले में नगर थाना के एसआई नवीन कुमार ने घायल युवक का कपड़ा व उसके शरीर से निकाला गया गोली को जब्त किया है। जिसकी जांच के लिए भेजा जा सकता है। साथ ही एम्स में युवक के शरीर से निकाला गया गोली को भी जब्त किया है। बता दें कि शुक्रवार दोपहर के बाद अभिजीत कुमार ठाकुर नामक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर प्रयास किया । जिससे गंभीर रुप से घायल हुए युवक को उसके परिवार वाले ने देवघर एम्स में भर्ती कराया था । जहां शनिवार दोपहर में तीन डॉक्टर की टीम ने ऑपरेशन कर उसके पीठ से गोली निकाल कर सूचना नगर थाना प्रभारी को दे दी थी। शुक्रवार को नगर थाना के बिलासी टाऊन, रामपुर आदर्श भवन निवासी अभिजीत कुमार ठाकुर अपनी बाइक से दुकान का समानों की खरीदारी के लिए बाजार आ...