प्रयागराज, नवम्बर 25 -- विशप जॉनसन स्कूल के पास कार की टक्कर से घायल युवक के भाई ने कर्नलगंज थाने में कार नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई है। प्रतापगढ़ के कुंडा चकवड़ निवासी राजकुमार पाल ने तहरीर में बताया कि 19 नवंबर को उसका छोटा भाई शिवकुमार पाल उर्फ राजू अपने 11 साल के बेटे के साथ विशप जॉनसन स्कूल के पास फुटपाथ पर खड़ा था। तभी अनियंत्रित तेज रफ्तार कार चालक ने उसके भाई को धक्का मार दिया था। उसका एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस कार नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...