साहिबगंज, अगस्त 28 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर में शनिवार को आटो और स्कूटी में टक्कर से घायल युवक साउद शेख की स्थिति अब भी गंभीर बनी है। वर्तमान में उसका मालदा के अस्पताल में चल रहा है। उधर,युवक की पत्नी ने थाना में आवेदन देकर संबंधित आटो चालक पर केस दर्ज करने की मांग की है। घायल युवक साउद शेख की पत्नी समनुर बीबी ने थाना में आवेदन देकर कहा कि उनके पांच छोटे छोटे बच्चें है। उन्होंने कहा है कि उनके पति शनिवार की शाम बरहरवा से स्कूटी पर सवार होकर उधवा की ओर आ रहे थे। इसी बीच मोहनपुर चौक के पास विपरीत दिशा से तेजी व लापरवाही से सीएनजी ऑटो उनकी स्कूटी को धक्का मार दिया। इसस उनका पति सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, राधानगर थाना पुलिस ने ऑटो को जब्त कर थाना में रखा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मारपीट के मामले में एक...