गिरडीह, जनवरी 28 -- देवरी, प्रतिनिधि। 23 जनवरी को गिरिडीह कोडरमा सड़क में बलहरा के पास हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए हीरोडीह थाना क्षेत्र के बरवाबाद टोला मंडरो निवासी वीरेंद्र पंडित 27 वर्ष की रविवार रात में इलाज के क्रम में रांची में मौत हो गई। मौत के बाद सोमवार रात रांची से युवक का शव मंडरो (बरवाबाद) स्थित घर पहुंचते ही परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल हो रहा था। बताया कि बीरेन्द्र पंडित अपने परिवार का एकमात्र कमाउ सदस्य था। सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो जाने पर उसके परिवार के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...