जामताड़ा, अगस्त 1 -- करमाटांड़। जामताड़ा-देवघर जाने वाली मुख्य सड़क पर थाना क्षेत्रन्तर्गत पट्टाजोरी मोड़ के समीप बीती रात सिमेंट लोड ट्रक के कुचलने से गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गई। मृतक पांडव यादव का शव पहुंचने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुलदुलई मोड़ से चितरा जाने वाली सड़क जाम कर दिया है। आक्रोशित ग्रामीण मृतक युवक के आश्रित को आर्थिक मुआवजा,आवास,पेंशन सहित अन्य मांग कर रहे है। वहीं सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की कोशिश हो रही है। इस बीच सारठ के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह भी जाम स्थल पर पहुंचे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...