मेरठ, दिसम्बर 5 -- जानीखुर्द। भोला झाल स्थित जैन शिकंजी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए स्कूटी सवार युवक की दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। गाजियाबाद जिले के सदरपुर गांव निवासी बिजेंद्र एक हफ्ते पूर्व स्कूटी से शादी समारोह में आया था। वापस लौटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से बिजेंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को जानी स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इस पर पुत्र अश्वनी सहित परिवार के कई व्यक्ति जानी खुर्द पहुंचे। बिजेंद्र की हालत ठीक नहीं होने पर उन्हें यहां से दिल्ली तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...