मधुबनी, मार्च 9 -- मधुबनी । ट्रक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल विष्णु देव यादव की मौत इलाज के दौरान दरभंगा में हो गयी। बीते छह मार्च को कमतौल-बिस्फी पथ पर विद्यापति स्मारक के पास अनियंत्रित ट्रक ने उसे ठोकर मार दी थी।मृतक बलहा पंचायत के माठटोल का रहने वाला था। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया था। पुलिस ने तत्काल ट्रक को जब्त कर लिया था। घटना से गांव में शोक का माहौल व्याप्त है ।राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद ,युवा राजद प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद ,सांसद प्रतिनिधि सह राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विष्णु देव सिंह यादव ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...