मैनपुरी, नवम्बर 28 -- बेवर। थाना क्षेत्र के एनएच-34 पर नवीगंज के पास डेढ़ माह पूर्व घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट ऑटो चालक के खिलाफ दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मुनेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी सेमरा थाना सांडी जनपद हरदोई ने बताया कि उसका पुत्र आलोक सिंह 6 अक्तूबर को नवीगंज किसी काम से आया था। तभी नवीगंज के समीप तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ऑटो चालक ने टक्कर मार दी। घटना में आलोक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी बेवर लाया गया जहां से उसे सैफई मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। इलाज के दौरान 23 नवंबर को आलोक ने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुल्हाड़ी मारकर फोड़ा सर बेवर। थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगरिया में कुल्हाड़ी मार कर सिर फोड़ दिया गया। घटना की तहरीर देत...