गुड़गांव, नवम्बर 6 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। शराब के नशे में हुई मामूली कहासुनी रात को दो युवकों के बीच शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में घायल एक मजदूर की चार दिन बाद बुधवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और झगड़े के आरोपी शंभू के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 28 वषीर्हय कृतलाल के रूप में हुई है, जो बिहार के सुपौल जिले के बगनगामा गांव का रहने वाला था। वह सेक्टर-93 की झुग्गियों में रहकर दिहाड़ी मजदूरी करता था। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार कृतलाल एक नवंबर नवंबर की रात खेड़कीदौला क्षेत्र में अपने परिचित शंभू (निवासी बिहार) के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जो...