मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 27 -- सड़क हादसे में घायल हुए युवक की 20 दिन उपचार के बाद मौत हो गई। मृतक की बहन ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मेरठ के खालिदपुर गांव निवासी अनीता की शादी अंतवाड़ा निवासी अमित के साथ हुई थी। दिसंबर के पहले सप्ताह में भाई सुमित घर आया हुआ था। आठ दिसंबर को घर से खतौली जाने के लिए निकला। जानसठ रोड लिसोड़ा गांव के समय पहुंचा तो अज्ञात वाहन की टक्कर से सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर गंभीर हालत के चलते उसकी रेफर कर दिया गया। बताया कि उपचार के 20 दिन बाद शुक्रवार को सुमित की मौत हो गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...