रांची, जून 5 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हुंटार गांव निवासी 30 वर्षीय मीनेश महतो की बुधवार देर रात इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई। मीनेश ब्राम्बे से वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान रांची मेदिनीनगर मुख्य पथ पर मुड़मा पेट्रोल पंप के निकट बुधवार की ही शाम लगभग 5:00 बजे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया था। हादसे में गंभीर रूप से घायल मीनेश को रेफरल अस्पताल मांडर से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। उनकी असामयिक मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...