कौशाम्बी, फरवरी 25 -- प्रयागराज जनपद के पूरामुफ्ती थाना अंतर्गत कृष्णा मंदिर के समीप पखवाड़े भर पहले सड़क हादसे में घायल युवक की रविवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। पिपरी थाने के महमूदपुर मनौरी बाजार निवासी 52 वर्षीय राकेश केसरवानी पुत्र रामप्रकाश केसरवानी परिवार के साथ पूरामुफ्ती में मकान बनवाकर रहते थे। वह एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार बताए गए। दस फरवरी को पत्नी पूनम के साथ बाइक से प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने जा रहे थे। इसी दौरान कृष्णा मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रही बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपति घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने मुंडेरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। राकेश की हालत नाजुक होने पर डाक्टर ने एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया, जहां रविवार रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बेटे आयुष्मान केसरवान...