नोएडा, सितम्बर 27 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। लखनऊ के रहने वाले राजेंद्र सिंह का बेटा शिवम शुक्रवार की शाम बाइक से परी चौक की तरफ जा रहा था। होंडा चौक के समीप अज्ञात वाहन ने पीछे से शिवम की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। एक ऑटो चालक ने शिवम को अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल पर शिवम का बैग गिर गया। किसी ने बैग को चोरी कर लिया। सेक्टर बीटा-3 कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी जा रही है। बैग चोरी करने वाले का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...