मथुरा, जनवरी 1 -- मथुरा। जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर घायल हुए यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। विगत तीन दिन पूर्व जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन गिरकर यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को आरपीएफ के जवानों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। गुरुवार को इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय भोला उर्फ मनोज निवासी पलवल के रूम में हुई है। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि ट्रेन से गिरकर यात्री घायल हो गया था। उसका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए थे। शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...