प्रयागराज, जून 21 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। औद्योगिक क्षेत्र थाना के जायसवाल नगर में रहने वाला एक युवक डेज मेडिकल तिराहे पर गंभीर हालत में सड़क किनारे तड़पता मिला। पुलिस ने घायल को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। करछना थाना क्षेत्र के डीहा बाजार के रहने वाले कान्हा सोनी (22) पुत्र स्वर्गीय शारदा प्रसाद सोनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित जायसवाल नगर में किराए पर परिवार के साथ रहता था। बीती रात कान्हा डेज मेडिकल तिराहे के पास गंभीर अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला। एसआरएन में उसकी मौत हो गई। मामले में एसओ औद्योगिक कुशल तिवारी ने बताया की युवक सड़क हादसे में घायल हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...