प्रयागराज, जुलाई 30 -- सरायइनायत थाना क्षेत्र में इनर रिंग रोड के समीप कान्हा पार्किंग में सोमवार शाम 5:30 बजे लहूलुहान मिले युवक की एसआरएन अस्पताल में सोमवार रात मौत हो गई। उसकी पहचान गुलाब बनवासी पुत्र फौजदार निवासी रामापुर के रूप में हुई है। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी को हिरासत में ले लिया। पत्नी फोटो देवी ने बताया कि गुलाब सोमवार दोपहर गांव के ही शिवजीत यादव उर्फ भेड़ा पुत्र जियाराम यादव के साथ थरवई थाने के लिए निकला था। देर शाम पता चला उसे मारपीट कर कान्हा पार्किंग में फेंका गया है। सिर और चेहरे को ईंट से कूंचा गया था। फोटो देवी की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी को हिरासत में ले कर पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हो गया। थानाध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया गुलाब दारू पीकर अक्सर गाली गलौज करता था। कुछ माह पहले दोनों में विवाद हुआ ...