अल्मोड़ा, मई 25 -- अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र में एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। स्थानीय जनप्रतिनिधि और कुछ अन्य लोग अधेड़ को अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को नगर के लक्ष्मेश्वर स्थित खुटकुनी भैरव मंदिर के पास सड़क में एक अधेड़ बेहोशी की हालत में मिला। पार्षद अमित शाह मोनू और पार्षद अर्जुन बिष्ट और अन्य ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त वीरेंद्र निवासी धार की तूनी के रूप में हुई। पुलिस ने रविवार को पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि अधेड़ के सिर और चेहरे में गम्भीर चोटें आई थीं। रक्तश्राव के कारण उसकी मौत हुई है। संभावना जताई जा रही है कि किसी वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...