औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- हसपुरा-पचरुखिया रोड पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में घायल महिला को बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने अस्पताल पहुंचाया और उसका इलाज कराया। घायल महिला गोह थाना के अकुरी गांव की रहने वाली है और हसपुरा थाना के अहियापुर गांव में अपने रिश्तेदार के यहां से वापस लौट रही थी। रास्ते में हुए हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसी समय बीडीओ और थाना पुलिस का वाहन वहां से गुजर रहा था। महिला को तड़पते देख बीडीओ और पुलिस प्रशासन ने मौके पर ही राहत कार्य शुरू किया और उसे हसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज करवाया। बीडीओ की तत्परता देख स्वास्थ्य कर्मी तुरंत सक्रिय हो गए और डॉक्टर को बुलाकर उपचार शुरू किया। इस दौरान अस्पताल के सभी कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...