मुजफ्फर नगर, अप्रैल 20 -- हाईवे पर हुए सड़क हादसे में घायल महिला की भी रात्रि में ही जिला अस्पताल में मौत हो गई। गांव लोई के निकट हुए सड़क हादसे में हरपाल शर्मा निवासी दुर्गनपुर की मौत हो गई थी। जबकि संसार वीर निवासी कमरूदीन नगर व इमाम बानो निवासी गांव लोई गम्भीर रुप से घायल हो गए थे। दोनों घायलों को सीएचसी बुढ़ाना से जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में डाक्टर ने महिला इमाम बानो को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...