पौड़ी, सितम्बर 30 -- रामलीला मंचन में भगवान राम द्वारा बाली को छिपकर बाण मारना और घायल बाली का करुण विलाप दर्शकों के दिल को छू गया। रामलीला मंचन के आठवें दिन रामलीला की शुरुआत मां काली की वंदना मां माता कालिका से हुई। भाव नृत्य में अदिति, खुशी,कशिश ने शानदार प्रस्तुति दी। रामलीला में हनुमान राम संवाद, राम सुग्रीव मित्रता, बाली सुग्रीव युद्ध, बाली मरण, तारा विलाप, अंगद का राजतिलक, राम लक्ष्मण संवाद, सुग्रीव लक्ष्मण संवाद, राम का हनुमान को अंगूठी देना और हनुमान का सीता की खोज में जाना का मंचन किया गया। बाली सुग्रीव के लिए पार्श्व गायन आशुतोष नैथानी और इंद्रमोहन चमोली जबकि तारा के लिए पार्श्व गायन सोनिका गैरोला ने किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने रामलीला के आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि नागरिकों द्वारा एकजुट...