अररिया, मार्च 4 -- पलासी । (ए.सं) पलासी-कलियागंज मार्ग स्थित हसनपुर चौक पर पिछले 25 फरवरी को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल दस वर्षीय बच्चे की ईलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना को लेकर मृतक के नाना सिंहेश्वर साह गांव हसनपुर द्वारा पलासी थाना में अज्ञात वाहन व चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज प्राथमिकी में मृतक बालक मुन्ना के नाना ने कहा है कि 25 फरवरी को उनका नाती मुन्ना कुमार उम्र 10 वर्ष को हसनपुर चौक के समीप एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार का भाग गया। वहीं घायल बालक को आनन-फानन में पीएचसी पलासी लाया गया। बालक की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया। इसके बाद अररिया ले गया। अररिया से पूर्णिया व पूर्णिया से किशनगंज से सिल्लीगुड़ी 27 फरवरी को पहुंचा जहां 28 फरवरी को ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। एक मार्च को ...