गोपालगंज, नवम्बर 11 -- कुचायकोट। स्थानीय थाने के सासामूसा-दाहा पुल के समीप मंगलवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के तरेया सुजान थाने के भटवलिया गांव निवासी सुरेश कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को कुचायकोट स्थित सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...