मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- मोरना। भोपा थाना क्षेत्र के भोकरहेड़ी बसेड़ा मार्ग पर रविवार की देर शाम ट्रक व छोटा हाथी की आमने सामने की भिड़ंत हो गयी। तेज़ टककर से हाथी चालक की मौके पर ही मौत हो गयी थी। जिसके शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान राजीव पुत्र जतन निवासी खेड़ाजट थाना मंगलोर जिला हरिद्वार के रूप मे हुई थी। वहीं इसी बीच एक बाईक सवार भी दोनों वाहनों के बीच फंस कर गंभीर से घायल हो गया था। घायल बीरसैन निकटवर्ती गांव रहमतपुर निवासी है। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेज दिया था, जहां गंभीर हालत के चलते घायल बीरसैन को मेरठ सुभारती मेडिकल में रैफर कर दिया गया था। जहां उसकी हालत चिंता जनक बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...