देवघर, अप्रैल 11 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा मोड़ के पास गुरुवार दोपहर बाद सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान दुर्गापुर में मौत हो गई। परिजनों ने मामले के बारे में कुंडा थाना प्रभारी को सूचना दी। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है। घटना में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ट्रक व बाइक को जब्त कर ली है। पुलिस के अनुसार शव परिवारवाले देवघर लाने की तैयारी कर रही थी। खबर लिखे जाने तक शव को घर नहीं लाया गया था। बता दें कि एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से गुरुवार दिन के करीब साढ़े चार बजे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक की पहचान कुंडा मोड़ निवासी 26 वर्षीय नकुल कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए कुंडा अवस्थित एक निजी क्लीनिक पहुंचाया था। वहां डॉक्टर ने उसकी स्थति गंभीर...