शामली, नवम्बर 11 -- घर के पास से गुजरती गन्नो से लदीं ट्रेक्टर ट्रॉली से मजदूर के घर क़ी दीवार गिरने से 2 वर्षीय बच्चा व मां दोनों घायल हो गए थे,दोनों को शामली के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां पर इलाज के दौरान बच्चे क़ी मौत हो गई है। कस्बा बाबरी में हरिजन चौपाल के समीप मजदूर बिजेंद्र पुत्र सियांनंद का मकान है रास्ते से सटा मकान होने के कारण सोमवार को एक ट्रेक्टर ट्रॉली में किसान अपने खेत से गन्ना लादकर गन्ना तोल केंद्र के लिए जा रहा था,ज़ब ट्रेक्टर ट्रॉली बिजेंद्र मजदूर के मकान के पास पहुंचा तो वह मकान क़ी चाहरदिवारी से लग गई, ट्रॉली के चाहरदिवारी से लगने पर करीब 10 फिट लम्बी दीवार घर के अंदर क़ी तरफ गिर गई, दीवार के नीचे घर के अंदर बैठी बिजेंद्र क़ी पत्नी 35 वर्षीय राधिका अपने दो वर्षीय पुत्र वीर के साथ बैठी थी तभी अचानक से दीवार गिर...