प्रयागराज, मार्च 5 -- सराय‌इनायत थाना क्षेत्र के बहादुरपुर के समीप सड़क हादसे में घायल प्रतियोगी छात्र की लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। 26 वर्षीय नवनीत सिंह पुत्र शिवभान सिंह निवासी बनी 27 फरवरी की रात 10:30 बजे शहर से घर बाइक से लौट रहा था। वह हबूसा मोड़ से सहसों रोड पर बहादुरपुर के करीब पहुंचा था तभी उसे झपकी आ गई और‌ उसकी बाइक सड़क के किनारे विद्युत पोल से टकरा गई। उसके सिर में गंभीर चोट आ गई थी। पीआरवी पुलिस बाइक नंबर से घायल का पता निकाला। फिर बनी के ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार सिंह को सूचना दी। परिजन स्वरूपरानी अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर ले गए थे। बुधवार दोपहर में नवनीत ने दम तोड़ दिया। शिवभान सिंह के दो बेटों में नवनीत छोटा था। बड़े बेटे अंकित की एक मार्च को शादी होनी थी। नवनीत शादी की तैयारी में जुटा था।...