प्रयागराज, नवम्बर 24 -- हनुमानगंज। सरायइनायत थानाक्षेत्र के जमुनीपुर गांव में तीन दिन पहले सड़क हादसे में घायल पान विक्रेता की रविवार देर रात अस्पताल में मौत हो गई। दक्षिणी कोटवा गांव निवासी 48 वर्षीय राजेश चौरसिया पान के पत्ते बेचते थे। वह शुक्रवार रात मोपेड से घर लौट रहे थे। जमुनीपुर चौराहे पर मिट्टी लदे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी जिससे राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका एसआरएन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। रविवार 12:30 बजे रात राजेश की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...