संभल, जून 8 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार शाम को हुई एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए 50 वर्षीय शेर सिंह ने उपचार के दौरान शनिवार को दम तोड़ दिया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह बाइक से रिश्तेदारी से लौट रहे थे और रास्ते में अचानक रोड पर आ गई घोड़ी से टकरा गए। लधनपुर गांव निवासी शेर सिंह पुत्र शिशपाल शुक्रवार को हयातनगर थाना क्षेत्र के बरवाली मढ़ेया में अपनी बहन के घर से बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। उनके साथ बाइक पर जयनारायण भी सवार थे। जैसे ही उनकी बाइक रायपुर के पास पहुंची, रोड पर घूम रही एक घोड़ी अचानक बिदक गई, जिससे बाइक उसकी चपेट में आ गई और दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल संभल के अस्पताल पहुंचाया गया। वहां शेर सिंह की हालत गंभीर देख उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिय...