सुल्तानपुर, फरवरी 21 -- कुड़वार, संवाददाता। स्थानीय कस्बे में कई दिनों से एक छुट्टा जानवर की सींग टूट जाने से उसमें कीड़े पड़ गए थे। गुरुवार को राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष उदय प्रकाश मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए घायल नंदी का पशु चिकित्सक डॉ राहुल गुप्ता की टीम द्वारा इलाज करवाया। इस दौरान राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष उदय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि बीते कई दिनों से नंदी महाराज की सींग में चोट लग गई थी। जिसके कारण उसमें बड़े बड़े कीड़े पड़ गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...