फतेहपुर, दिसम्बर 9 -- छिवलहा। एटीएम कैश लेकर जा रहे वाहन से भिड़ कर घायल डाक्टर की कानपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि उनके मां व पिता की अभी भी हालत नाजुक बताई जा रही है। बेटे की मौत की खबर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि छिवलहा कस्बा निवासी पूर्व प्रचार्य रंगीलाल, पत्नी कृष्णा देवी और 40 वर्षीय पुत्र डा.अवधेश कुमार यादव सोमवार को निजी कार से फतेहपुर शहर के लिए घर से निकले थे। हथगांव छिवलहा मार्ग पर कस्बे के वृन्दाबन गेस्टहाउस के पास फतेहपुर की ओर से तेज रफ्तार एटीएम कैश लेकर जाने वाले वाहन टक्कर हो गई थी। हादसे में मां पिता और बेटा तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी को फतेहपुर पहुंचाया गया था, जहां से नाजुक हालत देखते हुए सभी को कानपुर रेफर किया गया था। परिजनों ने बताया कि कानपुर में इलाज के दौरान देर-...