चक्रधरपुर, नवम्बर 10 -- मनोहरपुर, संवाददाता। बीते शनिवार को सारंडा के बालिबा में आईईडी विस्फोट में घायल जावन सुमित एम को इलाज के लिए रांची भेजा गया। ज्ञात हो की शनिवार को आईईडी की चपेट में आकर कोबरा बटालियन का स्नाइफर डॉग शहीद हो गया था, जबकि डॉग हैंडलर सुमित एम को मामूली चोट लगी थी। उसे बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया है। इधर, सारंडा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...