जौनपुर, नवम्बर 8 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अब्बोपुर गांव में सड़क दुर्घटना में घायल छात्रा की पांचवें दिन शुक्रवार की रात एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।‌ अब्बोपुर गांव निवासी कौशल प्रसाद बिंद की 12 वर्षीय पुत्री यामी गांव के कंपोजिट विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा थी। तीन नवंबर को स्कूल से घर जाने के बाद शाम कोचिंग जा रही थी। घर के पास एक बाइक सवार ने छात्रा यामी को टक्कर मार दी।‌ परिजनों ने जौनपुर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शुक्रवार की रात उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...