सासाराम, जुलाई 13 -- शिवसागर,एक संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर दो दिन पूर्व कुदरा की जिप सदस्या के देवर के वाहन से टेम्पो में टक्कर हो गई थी, जिसमें पहाड़पुर निवासी देवेन्द्र पासवान की पुत्री प्रियांशु कुमारी घायल हो गई थी। जिसकी वाराणसी में इलाज के दौरान शनिवार देर रात मौत हो गई। बताया जाता है कि थाना परिसर के पास यह घटना हुई थी। थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता चौकीदार हैं। उनकी बेटी का इलाज बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा था। बताया रविवार को शव का पोस्टमार्टम बनारस में ही कराया गया। मृतक के परिजनों से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...