भागलपुर, मार्च 2 -- थाना क्षेत्र के नसोपुर चौक पर शुक्रवार की रात गोली मारकर गंगापुर नासोपुर निवासी बजरंगी राय (42) को अपराधियों ने घायल कर दिया था। जिसका इलाज भागलपुर के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। घायल बजरंगी राय ने शनिवार को दिए फर्द बयान में दो युवकों को नामजद और दो अज्ञात को आरोपित किया है। अपने बयान में घायल ने पुलिस पदाधिकारी को बताया कि शुक्रवार की देर शाम मैं अपना चाय दुकान चला रहा था। इसी दौरान गांव के दो युवक, दो अज्ञात लोगों के साथ आए और चाय बनाने को कहा। नामजद आरोपी को हम पहचानते हैं। जबकि दो अज्ञात को नहीं पहचानते हैं। चाय बनाने कहे जाने पर मैंने कहा कि बैठिए मैं चाय बनाता हूं। इतने में एक नामजद आरोपी मुझसे गाली-गलौज करने लगा और उसने अज्ञात युवकों को कहा कि इसे गोली मार दो। साथ आए एक अज्ञात ने मेरे कनपट्टी में पिस्तौल सटा...