जौनपुर, जनवरी 29 -- जौनपुर, संवाददाता। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी बाजार के समीप दबंगों ने रविवार को चाट विक्रेता को लाठी डंडों से पीट कर अधमरा कर दिया थी। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है। सरायख्वाजा के जर्रो गांव निवासी 45 वर्षीय राजेश मोदनवाल गांव के पक्का पोखरा पर चाट फुलकी की दुकान लगाता था। परिजनों का आरोप है कि रविवार की रात इसी गांव के निवासी दो लोगों ने मल्हनी बाजार के समीप एक राइस मील के पास राजेश को रोककर लाठी डंडों से मारने पीटने लगे। थोड़ी देर बाद शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। आसपास के लोगों को आता देख दबंग मौके से भाग गए। राजेश की हालत बिगड़ती देख लोगों ने एंबुलेंस से जिला अस्पता...