मेरठ, जून 12 -- घायल घोड़ी को छोड़ने पर एसएसपी से शिकायत इंचौली। मवाना रोड पर घायल घोड़ी से काम लेते देख पशु प्रेमी सोनिया गौतम ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। आरोप है कि पुलिस ने घोड़ी मालिक पर कार्रवाई करने बजाए उसे छोड़ दिया। इस बात से आहत होकर पशु प्रेमी ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है। बीते बुधवार को गंगानगर आई ब्लॉक निवासी पशु प्रेमी सोनिया गौतम किसी काम से लावड़ जा रही थी। इस दौरान मसूरी गांव के पास उन्हें एक व्यक्ति घायल घोड़ी को तांगे में जोड़कर मेरठ की तरफ आता हुआ मिला। जब सोनिया गौतम ने व्यक्ति से घोड़ी पर हुए जख्मों के बारे में पूछा तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। सोनिया गौतम घोड़ी व उसके मालिक को लेकर इंचौली थाने पहुंच गई। उन्होंने पुलिस से घोड़ी मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सोनिया ने बताया कि पुलिस ने एकपक्षीय कार्रवाई ...