बाराबंकी, फरवरी 18 -- निन्दूरा। वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय में घायल मिले गिद्ध इलाज के बाद तेजी से स्वस्थ्य हो रहा है। उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले शुक्रवार को धन्नाग तीर्थस्थल पर कटीले पेड़ पर गिद्ध घायल अवस्था में ग्रामीणों को मिला था। जिस पर वन विभाग की टीम उसे लेकर देवा रेंज कार्यालय लेकर आई थी। वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी खिलाड़ी शंकर की देखरेख में गिद्ध का इलाज चल रहा है। डा. खिलाड़ी शंकर ने बताया कि उसका स्वास्थ्य पहले से काफी बेहतर हो गया है। हाई टेंशन लाइन में फंसकर उसके दोनों पैर क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिसका घाव भर रहा है। गिद्ध को सुबह शाम भोजन में मुर्गा दिया जा रहा है। क्षेत्राधिकार मयंक सिंह ने बताया विलुप्त प्रजाति के गिद्धा का मिलना इनकी जिले में उपस्थिति दर्शा रहा है। उन्होंने कहा कि यह गिद्ध हिमालय का 'राजा कहा जाता है। काबुल ...