लखीसराय, जुलाई 13 -- लखीसराय, हि.प्र.। सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जकड़पुरा गांव में शुक्रवार देर रात मामूली विवाद में मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जकड़पुरा गांव निवासी स्व राम प्रसाद महतो के 68 वर्षीय पुत्र महेंद्र महतो घायल अवस्था में इलाज के लिए पहले सूर्यगढ़ा सीएससी में भर्ती कराया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित की गंभीर स्थिति को देखते हुए इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल रेफर किया था। पीड़ित ने इलाज के उपरांत आरोपी के खिलाफ थाना में प्राथमिक की दर्ज कराने की बात कही। फिलहाल उनका इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...