बाराबंकी, अप्रैल 30 -- बाराबंकी। अयोध्या जिले में मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में घायल अधेड़ को स्थानीय सीएचसी से ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया गया था। परिजन उसे एम्बुलेंस से लेकर लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में अहमदपुर टोल प्लाजा के पास उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। अयोध्या जिला के थाना मवई के ग्राम कामापुर निवासी दिनेश कुमार यादव (45) पुत्र रामसजीवन यादव मंगलवार की सुबह अपने पुत्र अखिलेश को बस स्टेशन पर भेजने जा रहे थे। बरौली चौराहा पर सुबह करीब आठ बजे एक कार चालक ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर घायल हो गए थे। लोगों ने उन्हें स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। परिजन उन्हें एम्बुलेंस से लखनऊ ले जा रहे थे। अहमदपुर टोल प्लाजा के पास उनकी ...