मऊ, जून 26 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम लैरोदोनवार निवासिनी महिला ने सड़क दुर्घटना में घायल पति की ईलाज के दौरान निधन होने पर अज्ञात मोटर साइकिल चालक के खिलाफ कोपागंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। पीड़ित पत्नी ने तहरीर में बताया कि लैरोदोनवार निवासी राम अवध सिंह साइकिल से 23 जून की सुबह आठ बजे डीजल लाने इंदारा गए थे। वहां इंदारा गांव के पास मझवारा-इंदारा मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया था। जिससे वह घायल हो गए थे। जिनका सदर अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार को निधन हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...