पीलीभीत, जनवरी 27 -- पूरनपुर, संवाददाता। दो दिन पहले घर के बंटवारे को लेकर भाइयों में विवाद हो गया था। पंचायत के दौरान आरोपी ने भाई के सिर पर फावड़े से प्रहार कर दिया था। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया था। घायल को उपचार के लिए सीएचसक में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सुखदासपुर निवासी शिशुपाल का अपने भाई से 25 जनवरी को घर के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। ग्राम प्रधान की मौजूदगी में पंचायत चल रही थी। तभी आरोपी ने शिशुपाल के सिर पर फावड़ा से प्रहार कर दिया था। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए थे। घटना को लेकर अफरा तफरी मच गई थी। आनन फानन में घायल का उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बा...