गोरखपुर, सितम्बर 29 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के सतहवां पश्चिमी निवासी शिवम रावत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 28 अगस्त की रात 7.30 बजे उनके पिता राजकुमार अपने घर सतहवां आ रहे थे। चकदेईया के पास पहुंचे थे, इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दिया है। उन्हें गंभीर हाल में एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...